छत्तीसगढ़नारायणपुर

नक्सलियों का उत्पात, नेशनल हाईवे 130D को किया बाधित, सड़क खोदकर पत्थर डालकर किया बाधित, इस आंदोलन का किया समर्थन 

नारायणपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए नक्सलियों ने नेशनल हाईवे 130D को ग्राम आंकाबेड़ा के पास खोदकर व पत्थर डालकर बाधित किया है। साथ ही बैनर लगाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन का समर्थन किया। जिसका असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिला है। क्षेत्र में आवाजाही बंद सुबह से बाजार जाने वाले वाहन वापस लौट गए। साथ ही जियो केबल में भी आगजनी की गई है।  यह मामला नारायणपुर कूकड़ाझोर थाना क्षेत्र का है। 

Related Articles

Back to top button