छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

पूर्व सरपंच को नक्सलियों ने सीने में मारी गोली, फिर जंगल की ओर हुए फरार, 3 महीने पहले माओवादियों ने फेके थे नाम के पर्चे

विनोद साहू@कांकेर. ग्राम पंचायत खुटगांव के पूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी को नक्सलियो ने गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया है।हालांकि घायल नोहर को गोली मारने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।जिसके बाद घायल नोहर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल लाया गया।जहां से बेहतर उपचार के लिए नोहर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मोनेट माइंस में काम कर रहा था तभी नक्सलियों ने सीने में मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नोहर तुलावी उस वक्त मोनेट माइंस में काम कर रहा था। तभी तीन नकसली माइंस के अंदर आ घुसे और नोहर के सीने में बन्दूक टिका कर गोली मारते हुए जंगल की ओर भाग खड़े हुए ।घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

तीन महीने पहले नक्सलियों ने नोहर के खिलाफ फेंका था पर्चा

बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले नक्सलियों ने नोहर के खिलाफ पर्चा भी फेंका था।जिसमे पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने नोहर पर मोनेट माइंस का दलाली करने का आरोप लगाया था।जिसके बाद आज नक्सलियो ने नोहर को गोली मार कर हत्या की प्रयास किया।हालांकि घटना की जानकारी होने के बाद दुर्गुकोदल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

स्माल एक्शन टीम ने दिया घटना को अंजाम

किसी घटना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नक्सलियों का स्माल एक्शन टीम मौके पर पहुंचता है और घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाता है।इस टीम में 3 से चार सदस्य शामिल होते है।ये सदस्य कम उम्र के नौजवान होते हैं, ताकि घटना को अंजाम देने के बाद फुर्ती से भाग सके। इस घटना में भी चार सदस्य घटना स्थल पहुंचे थे जिसमें एक नक्सली गेट के पास खड़ा था,और बाकी के तीन नक्सली माइंस के भीतर घुसकर नोहर की तलाश करने लगे और मिलते ही सीने में बंदूक टिका कर गोली मारी और भाग खड़े हुए।

Related Articles

Back to top button