छत्तीसगढ़

बिलासपुर के ओखर गांव में प्राचीन शिवलिंग की चोरी, चोरों की तलाश में पुलिस ने झोंकी ताकत

बिलासपुर : जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शिवमंदिर में चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली. रविवार देर रात में ओखर गांव के गतवा तालाब स्थित प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग को रविवार दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. इस घटना की सूचना गांव वालों को लगी तो हड़कंप मच गया.

 सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड फिंगरप्रिंट्स एक्सपर्ट सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में लग गई है. बता दें कि इससे पहले मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम इटवा पाली में मौजूद प्राचीन भांवर गणेश की मूर्ति को किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है.जिनके तलाश में अब भी पुलिस जुटी है.

वहीं इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश में जुट चुकी है.शिवलिंग की चोरी क्यों की गई है,ये एक बड़ा सवाल है.पुलिस की माने तो चोरी प्लानिंग के तहत की गई है. इसलिए आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.जल्द ही इस चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button