
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून के आज चौथे दिन विपक्ष ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला जोरो शोरो से उठाया। विपक्ष ने इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक समेत विपक्ष के विधायकों ने प्रदेश में हुई बड़ी अपराधिक मामलों की जानकारी देते हुए सदन में स्थगन लाकर चर्चा कराने की मांग की । आसंदी ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया, जिससे नाराज भाजपा विधायक खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, लगातार हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की आखिरकार गृह मंत्री इतने घबराए हुए क्यों है? लड़के तो हत्या कर रहे पर अब नाबालिक लड़कियां अब ऐसे अपराध को अंजाम दे रही हैं यह प्रदेश के लिए शर्म की बात है.