
नितिन@रायगढ़.सोमवार को सहारा इंडिया के निवेशकों ने शहर के महात्मा गांधी चौक में बड़ा प्रदर्शन किया। इसमें दो दर्जन से अधिक सहारा के निवेशक भी शामिल हुए। निवेशकों ने सहारा के अभियुक्तों के विरूद्ध एफआईआर के बाद भी गिरफ्तारी नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई गई। साथ ही आरोप लगाया कि निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान मामले को लेकर पुलिस की सुस्ती के विरोध में आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी। वही शहर के दो मजबूर निवेशको नरेश कंकर वाल और रविशंकर दुबे ने अपनी मांगों के पूरा होने तक अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की शुरुवात की।अनशन पर बैठे दुबे ने कहा कि जब तक प्रशासन और सरकार आश्वासन छोड़कर सहारा से हमारे पैसे वापस नहीं दिलाती तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा। हमारी मांग है कि समय रहते रायगढ़ पुलिस सहारा मामले के आरोपियों के खिलाफ सार्थक कार्रवाई करे उन पर अपराध की सही धारा लगाए और गिरफ्तारी भी करे। ऐसा नहीं किए जाने तक आमरण अनशन और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। निवेशकों के बताए अनुसार सहारा प्रबंधन ने जिले के हजारों निवेशकों के करीब 200 करोड़ रु दबा लिए है। जिसकी वजह से निवेशकों की आर्थिक और समाजिक स्थिति दोनो बुरी तरह प्रभावित हुई है।
खबर है निवेशकों के प्रदर्शन के बाद सीटी कोतवाली पुलिस ने सहारा मामले के मुख्य आरोपी ओम प्रकाश शर्मा को अपराध क्रमांक 1363/2022 धारा 420, 120बी,34 व निक्षेपों के सरंक्षण की धारा 4,5,6 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले के शेष आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।