राहुल गांधी का कारपेंटर अवतार… दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में कारीगरों से मुलाकात
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने दिल्ली के कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट पहुंचकर कारीगरों से मुलाकात की. इस मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट माना जाता है. फर्नीचर मार्केट में बढ़ई से मुलाकात की राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
दिल्ली के कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट माना जाता है. राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक ही फर्नीचर मार्केट पहुंचे. उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि ये लोग मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल जैसे ही कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट पहुंचे, वहां उन्हें देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई.
राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली के कीर्तिनगर में एशिया की सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मजबूती और खूबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.
फर्नीचर मार्केट में बढ़ई से मुलाकात की राहुल गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. लोग उन्हें इस बार कारपेंटर के अवतार में देख रहे हैं. हालांकि, राहुल गांधी इसे अपनी भारत जोड़ो यात्रा का ही हिस्सा बताते हैं. वह कई मौकों पर कह भी चुके हैं कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा का सफर अभी भी जारी है.
कांग्रेस पार्टी ने भी सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर कर कहा कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक राहुल गांधी जी. वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की. भारत जोड़ो याात्रा जारी है...
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार अचानक ही आम लोगों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद कर चुके हैं. उन्होंने इससे पहले 21 सिंतबर को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की थी. राहुल ने कुलियों के बीच बैठकर उनके दिल का हाल सुना था.