Malnutrition figures down: कुपोषण के आंकड़ों में कमी…. जागरूकता लाई रंग… पिछले साल की तुलना में….

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Malnutrition figures down) मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आदिवासी बाहुल्य जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में कुपोषण के आंकड़ों में इस साल पिछले साल की तुलना में गिरावट दर्ज की गयी है।
दरअसल आदिवासी बाहुल्य जिले में ग्रामीण इलाके में जागरूकता के अभाव में बच्चों के कुपोषित होने का आंकड़ा अविभाजित बिलासपुर जिले के समय से ही काफी बढ रहा था।
(Malnutrition figures down) ऐसे मे मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने सुपोषण अभियान चलाया और सीमांत गांवों तक प्रशासन की पहुंच के बाद जनजागरूकता और हर क कुपोषित बच्चों पर विशेष निगरानी रखकर जो मुहिम चलायी इसका फायदा यह हुआ कि इस जिले में पिछले साल की तुलना में दो प्रतिशत कम बच्चे कुपोषित हुये। (Malnutrition figures down) वर्तमान में वजन त्यौहार चलाया जा रहा है।
जिसके माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान करायी जा रही है जिसके बाद जिले के कुपोषण के आंकड़ों में और भी गिरावट देखी जा सकती है।