गरियाबंद

Accused arrested: मजदूरों को लालच देकर पलायन के लिए करता था मदद, तीन साल बाद ओडिसा से गिरफ्तार हुआ आरोपी ,मैनपुर पुलिस की कार्रवाई

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Accused arrested) मैनपुर पुलिस ने तीन साल पुराने मामले में ओडिसा के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चमरू बनवासी पर जिले के मजदूरों को लालच देकर पलायन में मदद करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को ओडिसा के सिनापाली जिला नुआपाड़ा से गिरफ्तार कर किया है। मामले के एक आरोपी रहमान मो. बोडेन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

(Accused arrested) पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक फरवरी 2019 को कुल्हाड़ीघाट सचिव प्रेमलाल साहू ने रहमान मोहमद और चमरू बनवासी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे उन्होंने कुल्हाड़ीघाट के आश्रित ग्रामो के 143 मजदूरों को काम कम और पैसा अधिक का लालच देकर दूसरे प्रांत ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा धारा 370(3),34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। पुलिस रहमान मोहमद को तो पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है वही चमरू तब से फरार चल रहा था।

Malnutrition figures down: कुपोषण के आंकड़ों में कमी…. जागरूकता लाई रंग… पिछले साल की तुलना में….

(Accused arrested) गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन एवं  गरियाबंद अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम एवं उनके स्टाफ ने आरोपी के गांव बैजलपुर पहरीपारा थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा उड़िसा में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में मजदूरों को पलायन करवाकर आंध्रप्रदेश ले जाने में रहमान मोहम्मद की मदद करना कबूल कर लिया है। मैनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ करते हुए जेल भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव, मैनपुर थाना इंचार्ज निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्रधान आर0 339 दिलीप सिन्हा, आर.23 चन्द्रशेखर ध्रुव, आर0 470 मिथलेश नागेश, आर0 753 विक्रम साहु, आर0 169 कपुर चंद नेताम और नरेश निषाद की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button