महासमुंद

Mahasamund: पुलिस शहीद दिवस पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि, परिजन भी रहे मौजूद, देखिए

मनीष@महासमुन्द। (Mahasamund) पुलिस आरक्षी केंद्र परसदा में आज जिला पुलिस परिवार ने जिले के शहीद और प्रदेश के शहीद जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर सहादत दिवस मनाया। 19 शहीद जवानों ने जिले का नाम रोशन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देकर मातृभूमि के लिए शहीद हो गए।

(Mahasamund)आज सुबह 9 बजे पुलिस आरक्षी केंद्र के पुलिस शहीद स्तंभ पर सभी शहीदों को याद कर पुलिस के जवानों ने सलामी दी। इस दौरान जिले भर से शहीदों के परिजन पुलिस आरक्षी केंद्र पहुंचे थे। इस शहादत दिवस पर शहीद परिवार की आंखे नम थी वहीं गर्व से परिवार का सीना चौड़ा था। शहीदों के परिजनों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। (Mahasamund)शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे महासमुन्द के कोलेक्टर कार्तिकेय गोयल और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर शाहिद परिवार से मिलकर उनका हाल चाल पूछा और सभी को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर पल साथ देने का आश्वासन दिया।

Navratri 2020: आखिर ये कैसा दिन! मंदिरों में जल रही मनोकामना ज्योत, मगर पंचमी पर पसरा सन्नाटा, Video

एसपी ने कही ये बात

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि महासमुन्द जिले के ग्राम बिरकोनी के शाहिद जवान घनश्याम कन्नौजे जिनके नाम से गांव के स्कूल का नामकारण किये जाने की मांग वर्षों से लंबित है। इस पर एस पी ठाकुर ने जवाब दिया कि पुलिस की कार्रवाई पूरी हो चुकी है लेकिन प्रशासन की कार्रवाई अब तक बाकी है। प्रशासन स्तर पर भी पुलिस इस कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में पहल कर रही है।

गांवों के लोगों ने शहीद के नाम स्कूल की थी मांग

गौरतलब है कि महासमुन्द से लगा ग्राम बिरकोनी के घनश्याम कन्नौजे के शहादत के बाद से ग्रामीणों ने मांग की थी कि शाहिद के नाम से बिरकोनी स्कूल का नामकरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए। जिसके लिए बिरकोनी के ग्रामीण महासमुन्द के कोलेक्टरों से लिखित रूप से ज्ञापन सौपते रहे है पर सालों बीत जाने के बाद भी शहीद के नाम पर स्कूल का नाम करण नहीं हो सका है।

Related Articles

Back to top button