Mahasamund: हीरा तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख की कीमत के 400 नग हीरे बरामद, पहले भी दो बार कर चुका है तस्करी

मनीष@महासमुंद।  (Mahasamund) महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 400 नग (09.560) ग्राम हीरे मिल हैं। जिसकी कीमत 10 लाख के करीब आंकी गई है।

आरोपी का नाम भारत भोई है, जो कि पिथौरा का रहने वाला है। आरोपी देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड खदान से उत्खनन कर लाने की बात बताया है। (Mahasamund) आरोपी इससे पहले भी दो बार तस्करी कर चुका है ।

Gariyaband: अमलिदपर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्यापारी के गोदाम से निकालकर मंडी पहुंचा धान, 128 बोरी जब्त

(Mahasamund) पुलिस आरोपी से 400 नग हीरा ,एक पावर ग्लास ,तौल मशीन ,मोबाइल जब्त किया है।  पुलिस आरोपी पर धारा 41(1+4) जौ.फौ ,379 के तहत कार्यवाही कर रही है। पिथौरा थानाक्षेत्र का मामला है ।

Exit mobile version