महासमुंदक्राईम

Mahasamund: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 72 लाख के अवैध सिगरेट जप्त, सब्जी के खाली कैरेट के नीचे रखकर कर रहे थे तस्करी, 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

मनीष@महासमुंद। (Mahasamund) धूम्रपान पर जिला पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 लाख रुपए के अवैध सिगरेट के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलें के समस्त  थाना, चैकी प्रभारियों को अवैध गांजा परिवहन, अवैध शराब तस्करी तथा मादक पदार्थो की महासमुन्द जिले के बाॅर्डर पर संघन चेकिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। (Mahasamund) जिसके तहत् ओडिशा राज्य से होने वाली अवैध गांजा, अवैध शराब, अवैध धूम्रपान सामग्री आदि की परिवहन को रोकने के लिए सरहदी थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तिओं पर नजर रखी जा रही थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध धूम्रपान सामग्री का परिवहन होने वाला है।

(Mahasamund) थाना कोमखान की टीम ने क्षेत्र के संभावित जगहो पर बैरिकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उड़ीसा की ओर से एक EICHER वाहन क्रमांक OD 02 AY 8394 आ रही थी। जिसे ग्राम टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति चालक व परिचालक सवार थें।

Mungeli: राष्ट्रीय सह प्रभारी के साथ मुंगेली प्रवास पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

चालक ने अपना नाम आलोक प्रधान पिता गतिकृष्ण प्रधान उम्र 28 वर्षीय  ग्राम खुर्दा थाना खुर्दा जिला खुर्दा , वहींउड़ीसा, जयदेव शिवचंदन पिता सुखलदेव शिवचंदन उम्र 19 वर्ष ग्राम खुर्दा थाना ढाडीबुरू जिला खुर्दा उड़ीसा होना बताया।

दोनो व्यक्तियों को वाहन से उतार कर तलाशी ली गई। वाहन में खाली सब्जी कैरेट दिखा। कैरेट को हटाकर देखने पर उसके नीचे सफेद प्लास्टिक बोरियो में भरा हुआ कुछ समान दिखा। जिसके बारे में पूछताछ करने पर चालक एवं परिचालक द्वारा संतोषप्रद जवाब न देकर गोल-मोल बात करने लगे। उससे संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये। बोरियों का जांच करने पर प्रत्येंक बोरी में 2 कार्टुन एवं प्रत्येक कार्टुन में 48 पैकेट तथा 1 पैकेट 25 नग  गोल्ड स्टीफ़ सिगरेट का डिब्बा होना पाया गया। प्रत्येंक डिब्बे की कीमत 50 रूपये हैं।

जुमला 60 बोरी सिगरेट की कीमत 72 लाख के करीब आंकी गई है। थाना कोमाखान में धारा 102 के तहत् जप्ती की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button