ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा में बड़ा बदलाव: सभी जांचें सरकारी रेट पर उपलब्ध होंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार करने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, सीटी-स्कैन, एमआरआई जैसी सभी प्रमुख जांचें समान सरकारी दर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कदम मरीजों को सस्ता और पारदर्शी इलाज मुहैया कराने के लिए उठाया जा रहा है।

वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में कुछ जांच मुफ्त या कम दर पर होती हैं, लेकिन मरीजों को लंबी कतारें और मशीनों की अनुपलब्धता के कारण निजी अस्पताल या लैब की ओर जाना पड़ता है, जहां वही जांच 5 से 10 गुना महंगी हो जाती है। इससे मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है और इलाज में देरी भी होती है।

योजना लागू होने के बाद मरीज किसी भी अस्पताल में अपनी जांच करवा सकेंगे, चाहे वह निजी हो या सरकारी। सभी जांचों के लिए मानकीकृत दरें तय की जाएंगी, जिससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का वित्तीय दबाव कम होगा।

सरकार ने बताया कि दरों को तय करने के लिए विशेषज्ञों और निजी अस्पताल संचालकों के साथ मंथन जारी है। दरें इस तरह तय की जाएंगी कि निजी अस्पताल संचालक इसका विरोध न करें और मरीजों को सुविधा मिल सके।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह पहल प्रदेश के स्वास्थ्य सिस्टम को दुरुस्त करने और गरीबों को बेहतर सुविधा देने के लिए की जा रही है। सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में दरें समान होने से मरीजों को सुविधा, पारदर्शिता और समय पर रिपोर्ट मिल सकेगी।

इस बदलाव से न केवल इलाज की लागत कम होगी, बल्कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों की लंबी कतारों में प्रतीक्षा करने की जरूरत भी नहीं रहेगी। सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़े और गरीब और जरूरतमंद लोगों तक सरल और किफायती इलाज पहुंचे।

Related Articles

Back to top button