संसद में सोरोस पर हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा सप्ताह आज शुरू हो गया है और आज भी सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. लोकसभा और राज्यसभा में आज अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस और उनकी संस्थाओं के कांग्रेस नेताओं से कथित संबंधों से जुड़ी रिपोर्टों के मुद्दे पर बीजेपी सांसद हमलावर नजर आए. बीजेपी ने इस मुद्दे पर सदन में बहस की मांग की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे, फिर 2 बजे और अब 3 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी है. सदन में आज तीन प्रमुख विधेयक- रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 के पारित होने की संभावना है. पिछले काफी दिनों से संसद की कार्यवाही संभल और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर बाधित होती रही है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने के बाद हंगामा हुआ. संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं. शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा.