Uncategorized
दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद सीट से लड़ेगा चुनाव, ओवैसी ने दिया टिकट
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। हुसैन, जो पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य थे, अब मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
ओवैसी ने एक्स पर ताहिर हुसैन को लेकर ऐलान किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि…MCD पार्षद ताहिर हुसैन AIMIM में शामिल हो गए हैं. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.