घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात युवकों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, 48 घंटे के भीतर 2 आरोपी गिरफ्तार

गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा। जिले के डभरा थाने से 1 किलोमीटर की दूरी में स्थित ग्राम ठंनगन में घर के बाहर खड़ी एक मारुती वेगा नार कार पर पेट्रोल डालकर अज्ञात ब्यकियों ने आग लगा दी.थी जिससे कार धू धूकर जल गयी थी.
मुखबिर की सूचना के आधर पर आरोपियों की पहचान कर ग्राम चुरघाटा से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल को आरोपियों से जप्त किया गया। आरोपी अमनदीप चौहान व रितेश बरेठ दोनों निवासी चुराघाठा को विधिवत गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आपको बता दें उक्त वाहन सावित्री किराना दुकान के संचालक रेखराज अग्रवाल की थी जो अपने घर के सामने खड़ी की गई थी. वाहन मालिक रेखराज अग्रवाल ने जिसकी रिपोर्ट डभरा थाने मे दर्ज कराया था. डभरा पुलिस अपराध कायम कर मामले की जांच गंम्भीरता से कर रही थी .दुकान में लगे सीसी फुटेज व आस-पास दुकानों की सीसी फुटेज खंगाल रही थी ,घटना की हर पहलुओं से बारीकी से जांच की गई।