क्राईम

SSR Case: अब जांच से घबराई रिया, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, मीडिया पर उठाए सवाल

मुंबई. (SSR Case) बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मॉडल रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को

नया हलफनामा दायर करके मीडिया ट्रायल पर सवाल खड़े किये हैं।

रिया ने अपने हलफनामे में कहा है कि सुशांत की मौत मामले को ज्यादा तूल दिया जा रहा है.

मीडिया ऐसा साबित करने में लगा है कि वह इस हत्या के लिए दोषी है।

रिया का कहना है कि पिछले एक महीने में सुशांत की तरह दो और कलाकारों – आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा- ने भी आत्महत्याएं की है,

(SSR Case)लेकिन इन मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हो रही है।

आरोप लगने से पहले ही मीडिया ने ठहराया कसूरवार

अभिनेत्री रिया ने कहा कि इस मुद्दे को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है.

मीडिया इस मामले में गवाहों से जिरह और बहस कर रही है.

याचिका में सुप्रीम कोर्ट से कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कोई आरोप लगने से पहले ही

मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को दोषी ठहरा दिया है.

रिया ने अपने हलफनामे में सीबीआई जांच का भी विरोध किया है.

याचिका में यह भी कहा गया है

इस मामले में बिहार राज्य ने मामले को मुंबई ट्रांसफर करने के बजाय पटना ट्रांसफर करके गलत तरीके से काम किया है.

Corona बना मुसीबत, रिमझिम बारिश के नीचे सब्जी बेचने को मजबूर विक्रेता, 3 मरीज मिलते ही सील हुआ था अस्थाई बाजार

सीबीआई को केस ट्रांसफर करने के नियम हैं.

दो और अभिनेताओं ने खुदकुशी की उसकी चर्चा ही नहीं

 

रिया चक्रवर्ती ने अपने हलफनामे में कहा कि पिछले 30 दिनों में दो अभिनेताओं आशुतोष भाकरे,

और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की.

लेकिन मीडिया ने कोई खबर नहीं दिखाई.

रिया ने अपने हलफनामे में कहा है कि सुशांत सिंह की दुःखद मौत में जांच को लेकर इसलिए तूल दिया जा रहा है

(SSR Case)क्योंकि वहां आने वाले दिनों में चुनाव है.

इस मामले में चल रहे मीडिया ट्रायल को बंद करने की मांग को लेकर रिया ने कहा कि 2जी घोटाले और आरूषि केस में

मीडिया ट्रायल में उन्हें दोषी करार दे दिया गया था.

लेकिन कोर्ट में चले ट्रायल में उन लोगों को दोष मुक्त कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट इस विषय पर भी विचार करे.

कभी दिन का उजाला नहीं देख पाएगी

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले में बिहार पुलिस को जांच का अधिकार क्षेत्र नहीं है.

रिया के वकील ने कहा कि हजारों करोड़ की जांच कर रही ED और सीबीआई की जांच कभी दिन का उजाला नहीं देख पाएगी.

हालांकि रिया का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट,

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच का आदेश देती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button