
बेमेतरा। (Lockdown Rerturn) जिले में 10 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए यह अहम फैसला किया है।
(Lockdown Rerturn) साथ ही उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान सरकारी दफ्तर ,व्यावसायिक परिसर सहित मदिरा दुकान भी बंद रहेंगे। इस दौरान जिले में मेडिकल और पेट्रोल पंप की सुविधा लगातार जारी रहेगी।
(Lockdown Rerturn) इसे पहले भी जिला रायपुर, दुर्ग समेत और भी कई जिले में लॉकडाउन का फैसला लिया जा चूका है। हालाँकि रायपुर जिले में कल शाम से टोटल लॉकडाउन रहेगा।