ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

Lockdown से मिली छूट, बैठक में बड़ा फैसला, जानिए कब से कब तक खुली रहेगी दुकानें

रायपुर। (Lockdown) लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। 22 सितंबर से राजधानी में लगा संपूर्ण लॉकडाउन कल से खत्म होने वाला है। राजधानी की सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेगी। मंत्री रविद्र चौबे के बंगले में आयोजित बैठक में लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाने का फैसला लिया गया है। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरह से परिस्थितिया सामने आई है। इसके चलते लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है। कहीं भी भीड़भाड़ नहीं होना चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए है।

Raipur: लॉकडाउन में रईसजादों की पार्टी, आख़िर किसने दी पार्टी की इजाजत?

प्रदेश सरकार ने पूरी व्यवस्था की गई है। आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। जनता से ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की अपील मंत्री ने की है।(Lockdown)   पहले बारी-बारी से दुकाने खुलती थी। उसके बजाए सभी दुकानें एक साथ खोली जाएगी। बैठक में कलेक्टर, एसपी और निगम आयुक्त के अलावा अधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button