सूरजपुर

Lockdown: इस जिले में 15 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, इन चीजों को मिली छूट

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Lockdown) जिले में एक बार और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा 15 मई रात 12  बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। 15 मई तक चलने वाले इस लॉकडाउन में  जरूरी सेवाओं को मामूली रियायतें दी गई है। वहीं जिले के सभी सीमाओं पूर्व की भांति को सील ही रखा गया है साथ ही आपातकालीन सेवाओं में अस्पताल, मेडिकल, क्लिनिक एवं पशु चिकित्सालय,,गैस एजेंसियों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी । हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में  लॉकडाउन बढ़ने को लेकर काफी दिनों से फर्जी पोस्ट सोशल मिडिया में वायरल हो रहा था। जिसका बाद में खण्डन भी प्रकाशित किया गया था। परंतु आज काफी विचार विमर्श के बाद राज्य  सरकार ने जिला कलेक्टरों को नई गाइडलाइन जारी करते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए,,,, वहीं इस जारी गाइडलाइन में कुछ रियायत दी जाएगी।

जिसमे खाद्य-बीज, पेस्टसाइड,कृषि सामग्री,फल और सब्जीयों को ठेले से विक्रय की छूट के साथ मोहल्ले में स्थित एकल किराना दुकान भी अब खुल सकेंगे,,डेलीनीड्स, प्रोविजन स्टोर,होटल एवं रेस्तरां को सिर्फ होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है तो दूसरी ओर बैंको और पोस्ट आफिस में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करने की अनुमति होगी । कुरियर सर्विस भी  सामान्य डाक सेवाओं की डिलेवरी कर सकेंगे परन्तु ई-कॉमर्स समानों के डिलेवरी पर पाबंदी पूर्व के अनुसार ही रहेगी,,,,लोगो की सुविधाओं को देखते हुए इलेक्ट्रिशियन, प्लमबर, ए.सी मैकेनिक को भी कार्य करने की अनुमति दी गई है,,, दैनिक जीवन से जुड़ी आटा चक्की, मीट,अंडा, दूध औऱ डेयरी खुल सकेंगे एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय को शाम 5 बजे तक खोलने को कहा गया है,,,वहीं इन सभी रियायतों के बाद बाजार ,मॉल, सुपर बाजार, मैरिज हॉल, सेलुन, ब्यूटी पार्लर, शराब की दुकान टूरिस्ट स्पॉट एवं भोजनालय को अनुमति अब भी नही दी गई है यह पूर्वानुसार यथावत बंद ही रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button