देश - विदेश

Lockdown Return, सरकार को उठाना पड़ा बड़ा कदम, इन 5 जिलों में लगा लॉकडाउन, नहीं टला खतरा

मुंबई। (Lockdown Return) महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. अमरावती के डिविजनल कमिश्नर ने पांच जिलों नें आंशिक लॉकडाउन लगाया है. जिनमें अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल हैं. इन सभी जिलों में अगले सात दिनों के लिए आंशिक लॉकडाउन का पालन किया जाएगा.

(Lockdown Return)हालांकि एसेंशियल सर्विसेज पर यह लागू नहीं होगा. जैसे कि मेडिकल शॉप्स, अस्पताल, खाने-पीने के सामान और सब्जी की दुकानें. (Lockdown Return)इसके अलावा अन्य सभी व्यावसायिक गतिविधियां शाम पांच बजे से सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगी. अमरावती शहर में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं.

वहीं नासिक में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आपातकालीन सेवा छोड़कर संचारबंदी की घोषणा की गई है बिना मास्क के घूमने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. नासिक के गार्डियन मंत्री छग्न भुजबल ने लोगों से अपील की है कि वो फिलहाल शादी सामारोह से बचें. नासिक में 22 फरवरी से 1 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाई गई है.

Related Articles

Back to top button