Lockdown Effect: ये कैसा दिन! लॉकडाउन ने बिगाड़ी बस चालकों और कंडक्टर की हालत, रोजी रोटी को मोहताज, अब कर रहे ये मांग, Video

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Lockdown Effect) पिछले 6 महीनों के लॉकडाउन ने बस चालकों और कंडक्टरों की हालत बिगाड़ दी है. आलम यह है की इनके पास अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिसको लेकर अब बस में कार्य करने वाले कर्मचारी सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा अबतक इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
(Lockdown Effect) इसी मुद्दे को लेकर आज अम्बिकापुर बस स्टैंड पर बस चालक और कंडक्टर चक्काजाम करने वाले थे. लेकिन पुलिस के दबाव के चलते चक्काजाम स्थगित करना पड़ा. बस चालाक अब्दुल ने बताया की हमारी आर्थिक हालत ख़राब हो गई है.. बच्चों का स्कूल खुलने वाला है. घर में राशन की समस्या उत्पन्न हो गया है..
(Lockdown Effect)हम सरकार से मदद चाहते हैं. अब सरकार द्वारा बस चालकों के लिए कोई पहल नहीं की जाती है. तो सीएम् हाउस का घेराव किया जायेगा. फिर भी बात नहीं बनी तो वहीँ आत्मदाह किया जायेगा.