नई दिल्ली। IRCTC के VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज का खाना एक शख्स के लिए जिंदगी भर का अनुभव बन गया..इस एक्सीपिरिंस को वो कभी भी जिंदगी में नहीं भूल सकते हैं. अपने खाने के दौरान जब उन्होंने अपने रायते में जिंदा ‘गोजर’ तैरता हुआ देखा, तो उनके होश उड़ गए. इस घटना ने न केवल उनके खाने का स्वाद बिगाड़ा, बल्कि IRCTC की फूड क्वालिटी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. आर्यंश ने तुरंत इस घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, और देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया.
आर्यंश सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए तंज कसा-हां, भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता सच में बढ़ गई है, अब वे रायते के साथ एक्सट्रा ‘प्रोटीन’ भी परोस रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें रायते में तैरता हुआ जिंदा गोजर साफ दिखाई दे रहा था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू किया और IRCTC की फूड क्वालिटी पर सवाल उठाने लगे.
सामने आया यात्रियों का रिएक्शन
आर्यंश ने अपनी पोस्ट में विस्तार से बताया कि यह घटना IRCTC के VIP एग्जीक्यूटिव लाउंज में हुई, और उन्होंने तुरंत वहां मौजूद यात्रियों को भोजन से दूर रहने की चेतावनी दी. लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि उनकी इस चेतावनी को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया.