छत्तीसगढ़
Corona News: राहत भरी खबर! आज प्रदेश में एक भी मौत नहीं, छत्तीसगढ़ में मिले 77 नए मरीज, 63 हुए ठीक, देखिए आज का मेडिकल बुलेटिन

रायपुर। (Corona News) प्रदेश में आज कोरोना के 77 नए मरीज मिले है। वहीं 63 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बता दें कि (Corona News) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 03 हजार 614 हो गई है , जिसमें से 1423 एक्टिव मामला है। (Corona News) वहीं 9 लाख 88 हजार 646 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13545 मरीजों की जान चली गई है।
D93292740DDC30F3B655AC542970A810