
रायपुर : राजधानी के कोटा सरस्वती नगर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बस्तियों के कई घर आग की चपेट में आ गए है।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फ़िलहाल दमकल की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद है वहीं आग बुझाने की कोशिश जारी है। आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
जानकारी के मुताबिक कुछ झोपड़िया भी जल गई है। हालांकि आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की है। फ़िलहाल इस घटना में किसी भी प्रकार के जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है।