छत्तीसगढ़बालोद

सांपों का ‘दोस्त’ है यह शख्स! 27साल में अब तक 27000 विषधरों का रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा

मीनू साहू@बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में ग्राम पंचायत भाटगांव निवासी खोरबहरा राम जोशी के घर में अचानक जहरीला सांप कोबरा निर्माणाधीन आवास में घुस गया। जिसे देखकर पूरा परिवार डर गया था। तभी सांप पकड़ने वाले भिलाई निवासी अजय चौधरी को बुलाया गया, जो सांप पकड़ने में माहिर हैं. खतरनाक और विषैले सांपों को आसानी से पकड़ लेते हैं. अगर उनको कोई सांप पकड़ते हुए देखता है तो यही कहता है कि अजय और सांप के बीच में दोस्ती है. विक्रम को विषधरों से डर नहीं लगता है. सांपो का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के होश उड़ जाते हैं. उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सांपों से नहीं डरते. बल्कि वो उन्हें आसानी से पकड़ लेते हैं. उन्हें पता होता है कि सांप को कैसे कंट्रोल करना है. वो गांव खंडहरों खेत-खलिहान में निकलने वाले जहरीले सांपों को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ देते हैं.अजय बचपन से ही सांप पकड़ते आ रहे हैं. स्नेक रेस्कयुअर अजय चौधरी ने बताया कि कई बार जहरीले सांप को पकड़ते वक्त उनको स्नेकबाइट का शिकार होना पड़ा था.बीते 27वर्षों में लगभग 27000 सांपो को घने जंगल में छोड़ा हूं |

Related Articles

Back to top button