छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज..जानिए क्या कहा

रायपुर। कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार के घोषणा पत्र से लोगों को छलने का काम किया गया। एक बार फिर प्रदेश की जनता को चलने के लिए घोषणा पत्र बना रहे हैं। इस बार छत्तीसगढ़ की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है,कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास खत्म हो गया है ।

कांग्रेस के संकल्प शिविर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बोले कि किस बात का संकल्प ले रहे हैं। कार्यकर्ताओं को क्या सिखाएंगे। झूठ फरेब से जैसे सरकार में आए हैं, वैसे ही जानता के पास जाएंगे। 

इनके बहकावे में जनता नहीं आने वाली। कार्यकर्ता भी समझ चुके हैं, एक बार चल गई दोबारा चलने वाली नहीं है। संकल्प शिविर का कोई लाभ नहीं होने वाला है। संकल्प उस बात का लिया जाता है, जो कहा है वह होना चाहिए। आज शराबबंदी की क्या स्थिति है। पूरे प्रदेश को शराब का गढ़ बना दिया, लगातार परिवार आत्महत्या कर रहे है, युवा भटक रहे हैं।  बद्तर स्थिति पूरे छत्तीसगढ़ में हैं।

सीएम बघेल के 75 प्लस का रिटर्न गिफ्ट देंगे“ वाले बयान पर पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि  सामने चुनाव है,कितना रिटर्न गिफ्ट देंगे, जनता तैयार बैठी है रिटर्न गिफ्ट देंगे। इस बात को घमंड और अहंकार से ना बोले। उनका यह अहंकार जनता खत्म कर सकती है। 

Related Articles

Back to top button