जांजगीर-चांपा

Land grab: तुस्मा के किसानों ने लगाया आरोप, पहले भूमि पर कब्जा, फिर लिए 56 लाख रुपए, अब न्याय के लिए भटक रहे परेशान किसान

हेमंत पटेल@जांजगीर-चांपा. (Land grab) शिवरीनारायण से लगे तुस्मा गांव में स्थानीय निवासी द्वारा किसानों की

जमीन को गलत तरीके से हड़पकर 56 लाख रुपये का मुआवजा अवैध तरीके से लिये जाने का आरोप ग्राम तुस्मा के ही

पांच किसानों ने लगाया हैं.

ग्राम के किसान जगउ,कार्तिक,गणेशराम,हीरालाल और नेकबाई किसानों की जमीन तुस्मा बाईपास रोड किनारे हैं.

इसी जमीन से लगी जमीन कन्हैया यादव की भी है.इनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने अधिकारियों से मिल जुलकर

अपना नाम जोड़वा लिया और मुआवजा ले लिया.

Shabby school: कैसे बनेगा उत्कृष्ठ विद्यालय, जब भवन हो जर्जर, पालक हैरान और परेशान, देखिए

(Land grab) कन्हैया के खिलाफ और भी शिकायतें हो चुकी हैं.

इस मामले को लेकर एएसपी जांजगीर ने पटवारी तोसराम पटेल व शिकायतकर्ता गणेशराम को पूछताछ के लिए भी नोटिस भेजा गया हैं.

(Land grab) अतिरिक्त तहसीलदार के न्यायालय में भी उक्त प्रकरण की शिकायत की गई.किसानों ने न्याय की गुहार लगाई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button