
रायपुर. राजधानी में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. रायपुर से सटे अभनपुर में बुजुर्ग कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है. कारोबारी रामचंद्र तारक की सोते वक़्त सिर कुचलकर हत्या कर दी गई.कारोबारी की हत्या राधाकृष्ण मंदिर गली स्थित घर में हत्या की गई. हत्या को अंजाम देने के बाद अज्ञात हत्यारे मौके से फरार हो गए. पुलिस,FSL और साइबर समेत डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच चुकी है.