छत्तीसगढ़जशपुर

एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, फांसी से लटका मिला पहाड़ी कोरवा दंपत्ति और दो बच्चों का शव, पुलिस जांच में जुटी

जशपुर। छत्तीसगढ़ के  जशपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाई हैं। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। बगीचा थाने के झुमराडूमर की घटना है। 

जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम राजू राम (35 वर्ष), भिन्सारिन बाई (22 वर्ष), देवंती (3 वर्ष), देवन साय (1 वर्ष) है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें भी नहीं पता कि कब पूरे परिवार ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने बताया कि आत्महत्या की वजह का पता उन्हें नहीं है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले परिवार के लोग महुआ बीनकर आए थे, वे दूसरे गांव गए हुए थे। कई दिनों से महुआ बीनने के लिए वे अपने गांव से बाहर थे, इसलिए गांववालों को भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button