Koreya: बिना पंजीयन डॉक्टर साहब चला रहे थे क्लिनिक, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी…..चला कार्रवाई का डंडा

संजय गुप्ता@कोरिया । (Koreya)जिले के सूदूरवर्ती,वना़ंचल केल्हारी में स्वास्थ्य के ठिकानों में गाज गिरा,विरले स्वास्थ्य ठिकाने का बीहड ग्रामीण क्षेत्र केल्हारी वैसे भी स्वास्थ्य सुविधाओं का मार झेल रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी पिछड़ा कहे जाने वाला केल्हारी में ऐसा क्या जरूरी आन पडी कि स्वास्थय ठिकानों में तहसीलदार व ड्रग इंस्पेक्टर का गाज गिरा।
इस भीषण महामारी के दौर में यही चिकित्सक व क्लिनिक सुखसेन वैद्य जैसे बनकर जान बचाते ह़ैं।एक क्लिनिक पर समस्त दस्तावेज होने के बावजूद जिले में पंजीयन का कागज न होने की बात कह कर सील किया गया। जबकि यह अलग बात है कि उक्त क्लिनिक के द्वारा जिले में पंजीयन के लिये अर्जी दी जा चुकी है। महामारी काल में जिले की ओर से अभी तक कोई कागज मिला नही है। वहीं,एमबीबीएस डॉक्टर के क्लिनिक में क्रय विक्रय का बिल न होने पर दवाईयों को सील किया गया है।