कोरिया

Koreya: अजब-गजब: गांव में नलकूप खुदाई के बाद पानी… 4 घंटे बाद बोरवेल से निकली आग की लपटें… ग्रामीण हैरान… Video

संजय साहू@कोरिया। (Koreya) जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरौरीडांड में एक अचरज भरा मामला सामने आया है। यहां गौठान स्थल पर नलकूप खनन का कार्य हुआ। 520 फीट बोर हुआ और पानी भी निकल गया, लेकिन 4 घंटे बाद पानी आग की लपटों में बदल गई।

Raipur: अब अपराधों पर लगेगा लगाम!..सुनसान इलाको से लेकर…गली-मोहल्ले तक…अब पुलिस करेगी पेट्रोलिंग…पढ़िए पूरी खबर

(Koreya) मामला मनेन्द्रगढ़ विकासखंड केल्हारी के पास की ग्राम पंचायत बिरौरीडांड का है, जिले में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है, (Koreya)  जहां पानी के स्थान और आग की लपटें निकलते देखी जा रही है। बोर होने के बाद सब कुछ ठीक था।

Balod: प्रताड़ना के चलते युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में 5 युवकों का जिक्र, जांच में जुटी पुलिस

उसके बाद उसी स्थान पर अचानक आग की लपटें निकलने लगी, जिससे ग्रामीणों के साथ नलकूप खनन में लगे मजदूर के साथ ग्रामीण भी हैरान रह गए। जानकारों की मानें तो वहां या तो किसी गैस का भंडार है या तेल का। बताया जा रहा है कि कहीं न कहीं कोई तेल का स्रोत जरूर है, तभी ऐसा हो रहा है। विधायक गुलाब कमरो ने मामले से प्रशासन को अवगत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button