कोरिया
Koreya: भालू का हमला, 4 ग्रामीणों की मौत, वन विभाग ने संभाला मोर्चा, तो प्रशासन दिखी बेपरवाह

कोरिया। (Koreya) जिले के सोनहत इलाके में बीते रविवार की दोपहर भालूओं ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया है. भालू के इस हमले में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई. 3 की हालत खतरे से बाहर है. वहीं हमले की सूचना पर सीसीएफ सरगुजा घटनास्थल तक पहुंचे। जबकि प्रशासन के पास जानकारी का बेहद अभाव था। (Koreya) बताया जा रहा है कि वन अमला सुबह 4 बजे तक मौके पर मौजूद था।
(Koreya) शव को लाने के लिए वन विभाग ने 12.15 से लेकर 1.30 बजे तक ऑपरेशन चलाया।
वन विभाग 10 बजे तक अकेला ही वहां घटनास्थल पर रास्ता बनाया। एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर लाने का काम करता रहा। उसके बाद प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाला।