कोरबा

Korba: “उजियारा” कार्यक्रम के तहत ग्राम बुन्देली एवं खेतारपारा में बांटी खुशियां, पढ़िए

कोरबा। (Korba) छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ” (CGPITF) की कोरबा जिला इकाई के द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस” तथा दीप पर्व के अवसर पर “उजियारा कायर्क्रम” के अंर्तगत आज ग्राम बुन्देली , विकासखंड – कोरबा में बच्चों ,महिलाओं एवं ग्रामवासियों को दीप पर्व की खुशियों के रूप में मिट्टी के दीपक, गोबर के दीपक, तेल-बाती, मिठाई,बिस्किट, गर्म कपड़े, कम्बल एवं उपहार वितरण किया गया।

JOBS: स्थानीय छात्रों के लिए सुनहरा मौका, राजधानी में इन दो दिन लगेगा प्लेसेमेंट कैंप, इतने पदों पर होगी भर्तियां, फटाफट करें चेक

(Korba) 11 नवम्बर को “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस”  एवं दीप पर्व  के अवसर पर “छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) के प्रदेश इकाई एवं कोरबा जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहयोगी संगठन- “राष्ट्रीय वन्देमातरम” जनशक्ति ,भारत युवा शक्ति संगठन, अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी”, छत्तीसगढ़ कला, (Korba) साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद जिला इकाई कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (GGPITF) जिला इकाई कोरबा के सदस्यों के द्वारा ग्राम बुन्देली, विकासखंड -कोरबा तथा ग्राम खेतारपारा , विकासखंड -कोरबा में आयोजित “उजियारा कार्यक्रम” में बच्चों एवं ग्रामवासियों को मिट्टी के दीपक,गोबर के दीपक ,तेल-बाती,मिठाई , बिस्किट ,गर्म कपड़े, कम्बल एवं उपहार भेंट कर दीप पर्व की खुशियाँ बांटी।

National News: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दायरे में आएगा ऑनलाइन समाचार पोर्टल, अधिसूचना जारी

 “छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) द्वारा प्रदेश में विविध शैक्षिक नवाचारी गतिविधियों के द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में योगदान देते हुए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के कैरियर निर्माण में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) द्वारा शैक्षणिक नवाचारी कार्यों को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक सरोकार-सामाजिक जागरूकता के लिये विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button