Kondagaon: शिक्षक ने पूछा- जनमाष्टमी पर किसकी पूजा की, हाथ उठाने वाले बच्चों की जमकर की पिटाई, देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी, संस्पेंड

कोंडागांव। (Kondagaon)  जिले के ग्राम पंचायत गिरोला के बुंदापारा स्थित माध्यमिक विघालय के विद्यार्थियों जनमाष्टमी के दिन पीटने का मामला सामने आया है। डीईओ ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक एक शिक्षक विवादों में तब आया, जब उसने बच्चों से पूछा कि जन्माष्टमी के दिन तुमने किस भगवान की पूजा की। जिन बच्चों ने हाथ उठाया उन्हें शिक्षक ने अलग किया। जमकर पिटाई की। शिक्षक के द्वारा बच्चों की पिटाई का वीडियो दिनभर खूब वायरल होता रहा। वीडियो के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के लोग शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। जनमाष्टमी के दूसरे दिन पालक और बजरंग दल की भीड़ ने मामले की शिकायत की। भीड़ ने शिक्षक को चारों तरफ से घेरा था। मौके पर कोंडागांव पुलिस मौजूद है। भीड़ को तितर-बितर किया।

Chhattisgarh: पुलिस विभाग में बड़ी खुशखबरी! 85 निरीक्षकों को मिलेगा डीएसपी पद पर पदोन्नति, जल्द जारी होगी सूची

(Kondagaon)  वहीं बच्चों ने बताया कि शिक्षक ने पूछा कि जनमाष्टमी में किसकी पूजा की। हाथ उठाने पर जमकर पिटाई की और देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की।

Exit mobile version