मेले में बारिश ने डाला रंग में भंग, व्यापारियों को हुआ नुकसान

कोण्डागांव। जिला मुख्यालय में 19 मार्च से एक सप्ताह के लिए पारंपरिक वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया गया है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग देव मेला देखने पहुंचे हुए थे। वहीं पहले दिन ही शाम होते ही मेले में बारिश ने रंग में भंग डाल दिया।

आपको बता दे आज शाम लगभग 6 बजे तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश होना शुरू हो गया। जिसके चलते बाहर से मेले में पहुंचे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ गया। वहीं तेज बारिश में ग्रामीणों को भी स्थानीय दुकानों में शरण लेना पड़ गया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी भी अपने सहयोगियों के साथ बारिश में फंसे हुए दिखाए दिए।

Exit mobile version