आमगांव देवमेला में झुमते नजर आए भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग, माता का आशीर्वाद लेकर भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

कोंडागांव। इन दिनों पूरे बस्तर में मेला मड़ई का सीजन चल रहा है। रविवार को कांकेर लोकसभा क्षेत्र फरसगांव ब्लाक के ग्राम आमगांव में भी देव मेला का आयोजन हुआ । इस मेला में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग भी अपने देवी देवताओं के साथ झुमते हुए नजर आए, साथ ही बड़ेडोंगर के माता दंतेश्वरी माई जी से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क का शुरुआत भी किया।

वीओ- इस दौरान ग्राम आमगांव समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया। साथ ही मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ सरकार के वादों को बताया। वही भोजराज नाग भी पुजारी बनकर इस आमगांव मेला में शामिल हुए । मीडिया से चर्चा करते हुए भोजराज नाग ने बताया कि दंतेश्वरी माई के पहरेदार बाबा नरसिंहनाथ जी का एक देव जात्रा हुआ है जिसमें मैं पुजारी के रूप में शामिल हुआ और सभी देवी देवताओं से आशीर्वाद लिया हूं । बस्तर की पहचान पूरे देश में पहुंचाने के लिए मुझे प्रत्याशी बनाया गया है । मैं एक पुजारी हूं और मैं पहले भी सरकार के खिलाफ व धर्मांतरण के खिलाफ लड़ा हूं। लगातार लड़ते रहूंगा मुझे माता का आशीर्वाद है ।

Exit mobile version