
अनिल गुप्ता@दुर्ग। कोहका पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर 6 हजार रुपए की मांग की थी। रायपुर से एसीबी की टीम ने कार्यवाही की। पटवारी नीलकमल सोनी कोहका में पदस्थ है। भर्ष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्यवाही हुई है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि नामांतरण एवं ऋ ण पुस्तिका, बनाने के एवज में पटवारी नीलकमल सोनी पटवारी हल्का नंबर 13/18, कोहका भिलाई, जिला-दुर्ग द्वारा 6 हजार रिश्वत की मांग की गई। शिकायत का सत्यापन कराया गया। प्रार्थी और आरोपी के मध्य रुपए देने की सहमति बनी। शिकायत सत्यापन होने पर आज 8 सितम्बर को आरोपी पटवारी को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत लेते पटवारी कार्यालय जामुल से पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।