
गुड्डू यादव@मुंगेली। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव और जिले के प्रभारी सचिव अंकित आनंद ने गुरूर तहसील के धान उपार्जन केन्द्र मिर्रीटोला और शासकीय उचित मूल्य की दुकान गुरूर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव भी मौजूद थे। प्रभारी सचिव अंकित आनंद ने गुरूर तहसील के धान उपार्जन केन्द्र मिर्रीटोला में अब तक हुए धान की खरीदी व उठाव, बारदाना की उपलब्धता, पेयजल, शौचालय सहित धान उपार्जन केन्द्र विक्रय हेतु पहुॅचे। किसानों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र में धान विक्रय के लिए पहुॅचे किसानों से बातचीत कर धान खरीदी के कार्य को और बेहतर बनाने सुझाव लिए तथा उपार्जन केन्द्र में मिली सुविधाओं की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि धान उपार्जन केन्द्र में व्यवस्था अच्छी है, धान विक्रय करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई है।
प्रभारी सचिव ने धान खरीदी में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बेहतरीन व्यवस्था की सराहना की।उपार्जन केन्द्र में समिति प्रबंधक से धान विक्रय हेतु पंजीकृत किसानों की संख्या व रकबे की जानकारी भी ली। प्रभारी सचिव ने तहसील मुख्यालय गुरूर के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और दुकान में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी ली।