जानिए क्यों बैरंग वापस लौटी बारात….दूल्हे की ये बात सुन सन्न रह लोग…

हरदोई। एक दूल्हे ने मंडप में शादी से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, बारात आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को स्वागत किया. वहीं जयमाला, खाना खाने के बाद दूल्हे ने अपनी प्रेमिका को याद करते हुए फेरे से ठीक पहले शादी से इनकार कर दिया. शादी से मना करने के बाद बाद मौके पर पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने थाने में सुलह समझौता कराया, इसके बाद उपहार समेत कार्यक्रम में खर्च हुए रुपए की वापसी के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने-अपने घर चले गए.मामला यूपी के हरदोई जिले का है.
हरदोई जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव जिले के बांगरमऊ ब्लॉक के गांव दुल्लापुर से बारात आई हुई थी. माधौगंज कस्बे के एक बड़े मैरिज लॉन में बारातियों और घरातियों के लिए बड़ी ही धूमधाम से इंतजाम किया गया था. तभी अचानक दूल्हा दीपेंद्र सिंह ने शादी से इनकार कर दिया. पहले तो दूल्हे के द्वारा कही गई इस बात को लोग मजाक में ले रहे थे लेकिन फिर दोबारा रिपीट करने पर जश्न के माहौल में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने कराया समझौता
उन्नाव जिले के बांगरमऊ ब्लॉक क्षेत्र के दुल्लापुर से बारात लेकर आए दूल्हा दीपेंद्र सिंह के फेरों से ठीक पहले किए गए इनकार के बाद मैरिज हाल में शादी समारोह के जश्न के बीच हड़कंप मच गया. कुछ लोग तो दूल्हे की पिटाई करने की तरफ बढ़ने लगे. तब तक किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची माधौगंज पुलिस दूल्हे को बाइक पर बैठाकर थाने ले गई. उसके बाद लड़की पक्ष तथा लड़के पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. थाने में कई घंटे तक चली सुलह समझौते की जद्दोजेहद के बाद उपहार वापसी व शादी का खर्च देने की रजा मंदी के बाद बारात बैरंग वापस चली गई.