‘शॉपिंग के लिए गर्लफ्रेंड करती थी परेशान, लड़के ने कर ली आत्महत्या

1 नवंबर को 20 साल के एक लड़के ने आत्महत्या कर ली थी. घरवालों को पता नहीं था कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. मगर, युवक के दोस्त ने उसके पिता को बताया कि उसकी प्रेमिका उसे टॉर्चर कर रही थी. वो पैसे की मांग करती थी. मामला मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है.
दरअसल मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 1 नवंबर को प्रथम होवाल (20 साल) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घरवालों को पता नहीं था कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. मगर, युवक के दोस्त ने उसके पिता सुमित होवाल को बताया कि प्रथम की प्रेमिका उसको मेंटली टॉर्चर कर रही थी. लड़के ने आगे बताया कि वो उससे पैसे मांगा करती थी. इससे वो काफी परेशान रहता था.कहती थी ‘एक लाख दे दे शॉपिंग के लिए, ज्यादा मत दे’ इस मामले में चैटिंग भी सामने आई है. जिसमें कथित तौर पर लड़के उससे कह रही है कि एक लाख दे दे शॉपिंग के लिए, ज्यादा मत दे. इस जानकारी पर लड़के के पिता ने लड़की के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने IPC की धारा-306 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. हालांकि, अभी तक लड़की की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.