छत्तीसगढ़

फरसा लहराना पड़ा भारी, पांच आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

मनीष सवरैया@महासमुंद। शहर में फरसा और धारदार हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो वायरल होने ही मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही. वीओः गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और कोतवाली में इनके विरुद्ध कई मारपीट, लूट, हत्या, हत्या का प्रयास एवं हथियार लेकर घूमने का मामला दर्ज है. इनकी उम्र 19 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच है. सभी आरोपी नशे के आदि हैं. पुलिस ने पांचों आरोपी पर विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button