Chhattisgarh श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने कलेक्टर, एस.पी. व पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन, जानिए पूरा मामला

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर/लखनपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष बीडी निजामी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा सिंह बाबा, संभागीय अध्यक्ष विवेकानंद पांडे के निर्देशन में जिला अध्यक्ष सरगुजा अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में लखनपुर विकासखंड के दो पत्रकारों के खिलाफ झूठी शिकायत के मामले में कलेक्टर, एसपी व पुलिस महानिरीक्षक को संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपकर ग्राम मुटकी के सरपंच सचिव वीर के खिलाफ बारीकी से जांच कार्यवाही की मांग की है।

विदित हो कि (Chhattisgarh) इन दिनों राज्य में पत्रकारों पर फर्जी शिकायत करना आम बात हो गई है जिससे पत्रकारों को ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को लेकर समाचार प्रकाशित करना महंगा पड़ रहा है जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले  पत्रकार लगातार फर्जी शिकायत के शिकार हो रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लाए जाने की बात कही जा रही है लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने में देरी के कारण प्रदेश में पत्रकार लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं।

Gariyaband: सुपेबेड़ा के ग्रामीणों का दावा, 7 दिनों के अंदर दो लोगों की किडनी से हुई मौत, स्वास्थ्य संचनालय के संयुक्त संचालक ने ग्रामीणों के दावों पर लगाया विराम ,कहा- टीबी और एनीमिया से हुई है मौतें

(Chhattisgarh) ऐसा ही मामला सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लाक का है जहां दो पत्रकारों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के तहत बन रही गौठानो एवं 14 वित्त मद के घोटाला एवं मूलभूत योजना के तहत प्राप्त राशि के बंदरबांट किए जाने का मामला ग्रामीणों की शिकायत के बाद पत्रकारों के द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से संबंधित मामले के प्रकाशन किए जाने के बाद सरपंच सचिव के द्वारा मामले को दबाए जाने एवं उनके प्रति कार्यवाही ना हो जाए इसके डर से दो पत्रकारों के ऊपर फर्जी शिकायत कर पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है जबकि समाचार प्रकाशन कई पत्रकारों के द्वारा किया गया लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा दुर्भावना वश छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के महासचिव एवं ब्लाक अध्यक्ष लखनपुर के ऊपर झूठा शिकायत आजाक थाना में किया गया है जिसको लेकर बीते दिन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों के द्वारा एसपीआई एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित सचिव सरपंच के ऊपर फर्जी शिकायत मामले में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में लगातार पत्रकारों के ऊपर फर्जी शिकायत कर मामले को दबाने एवं पत्रकारों के लेखन पर विराम देने का प्रयास लगातार जारी है इस पर जिलाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल के द्वारा बताया गया कि पत्रकारों के ऊपर की गई सरपंच सचिव के द्वारा फर्जी शिकायत पर जांच कर फर्जी शिकायत करने वाले सरपंच सचिव के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए यदि पत्रकारों के ऊपर की गई फर्जी शिकायत की सही जांच नहीं किया जाता है तो पत्रकार संघ  उग्र आंदोलन के हेतू बाध्य होंगे l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रफुल्ल कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, इमरान अंसारी, जिला सचिव देवराज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नेपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुर राजेश प्रसाद गुप्ता, ओम नारायण, महफूज हैदर, आमोद तिवारी सहीतअन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version