गरियाबंद

Gariyaband: सुपेबेड़ा के ग्रामीणों का दावा, 7 दिनों के अंदर दो लोगों की किडनी से हुई मौत, स्वास्थ्य संचनालय के संयुक्त संचालक ने ग्रामीणों के दावों पर लगाया विराम ,कहा- टीबी और एनीमिया से हुई है मौतें

रवि तिवारी @देवभोग। (Gariyaband) सुपेबेड़ा में सात दिनों के अंदर किडनी से दो ग्रामीणों के मौत होने के दावों पर स्वास्थ्य संचनालय के सयुंक्त संचालक प्रशांत श्रीवास्तव ने विराम लगा दिया। सयुंक्त संचालक आज देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुँचे थे। इसी दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सुपेबेड़ा में सात दिनों के अंदर किडनी से हुई दो मौतों के ग्रामीणों के दावों पर सवाल किया तो सयुंक्त संचालक ने ग्रामीणों के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। (Gariyaband) उन्होंने कहा कि अभी एक युवक की मौत हुई हैं, वे नोन टीबी के मरीज थे,जिनका इलाज़ रायपुर के एम्स में चल रहा था और घर में ही उनकी मौत हो गईं। वहीं पांच दिन पहले हुई मौत पर सयुंक्त संचालक ने कहा कि रक्त की कमी एनीमिया से उक्त व्यक्ति की मौत हुई थीं।

टेक्नीशियन की कमी से मशीनें नहीं हो पा रही शुरू-

सयुंक्त संचालक प्रशांत श्रीवास्तव को देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न और बीएमओ डॉक्टर अंजू सोनवानी ने बताया कि अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की मशीन भी लग चुकी हैं लेकिन टेक्नीशियन नहीं होने के चलते मशीन शुरू नहीं हो पा रहा हैं। वहीं एक्सरे की मशीन लोवोल्टेज के चलते शुरू नहीं होने की बात बीएमओ द्वारा कही गई। वहीं अस्पताल की समस्या जानने के बाद सयुंक्त संचालक ने कहा कि यहां पर टेक्नीशियन नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में रायपुर या गरियाबंद से टेक्नीशियन की व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे। (Gariyaband) उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग के मेडिकल ऑफिसर और नर्स को भी मेकाहारा में ट्रेनिंग दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button