कबीर धाम(कवर्धा)

Accident: कवर्धा से बनारस जा रही बस हुई हादसे का शिकार, शहडोल के पतखई घाट में अनियंत्रित होकर पलटी, कवर्धा निवासी 12 साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, 5 की हालत नाजुक

कवर्धा। मध्य प्रदेश के शहडोल के पतखई घाट में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 साल की बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा से भोरमदेव ट्रेवेल्स की बस शनिवार रात बनारस के लिए निकली थी। रात करीब 11.30 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

Chhattisgarh के न्यायालयों में आईटीके और अधिक प्रभावी उपयोग, ई-कोर्ट, ई-चालान प्रणाली की प्रगति पर विचार-विमर्श, मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की मौजूदगी में बैठक आयोजित

हादसे में इनकी हुई मौतें

हादसे में कवर्धा की 12 साल की बच्ची माहिमा कश्यप, UP निवासी नादिर खान सहित 55 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई है। अभी वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे।

Related Articles

Back to top button