राजनांदगांव। (Kidnapped) जिले के सोमानी इलाके में उड़ता पंजाब ढाबा संचालक बलजीत सिंह सेठिया के 17 साल के नाबालिग बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आईपीएल मैच में हारे पैसों की देनदारी के चलते अपहरण की आशंका जताई जा रही है. जिसके तार रायपुर, भिलाई, महासमुंद और सरायपाली के खाईवालों से जुड़े हैं।
Crime News: एक और पुजारी पर हमला, गोंडा में मंदिर में घूसकर महंत पर चली गोलियां, हालत नाजुक
(Kidnapped) परिजनों की शिकायत के बाद सोमनी पुलिस ने धारा 363,364A, 384 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। (Kidnapped) 17 साल के नाबालिग की तलाश में दुर्ग, राजनांदगांव, पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी है. इस मामले में भिलाई के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू का नाम सामने आ रहा है।
Corona News: देश में पिछले 24 घंटे में 74 हजार से अधिक नए केस, 918 संक्रमितों की मौत