रायगढ़

Kidnap: रायगढ़ से किडनैप बच्चा झारखंड से बरामद, अपहरकर्ताओं ने बड़ी फिरौती वसूलने दिया था वारदात को अंजाम, ऐसे खुला सारा पोल

रायगढ़। (Kidnap) जिले के खरसिया व्यापारी राहुल अग्रवाल के 6 वर्षीय बेटे शिवांश को झारखंड के खूंटी जिले से देर रात पुलिस ने तीन अपहरकर्ताओं के साथ बरामद कर लिया।

अपहरण की सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस की सात टीमें राज्य के अलग-अलग हिस्से में लगाई गई।  इस पूरे मामले की मॉनिटरिग एसपी सतोष सिंह ने की। (Kidnap) साथ ही रात आईजी रतनलाल डागी भी पहुंचे।

(Kidnap) इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अपहरकर्ताओं के झारखंड की ओर जाने का क्लू मिला। जिसके आधार पुलिस की एक टीम झारखंड के लिए रवाना की गई। झारखंड के रास्ते में आने वाले सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर डिटेल शेयर किया गया और उनसे नाकेबंदी के लिए अनुरोध किया गया।

अपहरण के 8 से 9 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहरकर्ताओं को झारखंड जिले के खूंटी जिले से बच्चे सहित बरामद कर लिया।

तीन आरोपी में से खिलावन दास महंत व्यापारी के घर का कुक था और उसने दो अन्य साथियों अमर दास व संजय सिदार के साथ षड्यंत्र कर अपहरण की योजना बनाई।

अपहरणकर्ताओं द्वारा व्यापारी से बहुत बड़ी फिरौती की रकम वसूलने की योजना थी । संभवत वह बच्चे को रांची के किसी बड़े गैंग को सौंपने की तैयारी में थे। तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए रायगढ़ की टीम अपहृत बालक को लेकर वापस लौट रही है।

Related Articles

Back to top button