कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: 1 साल से बस इंतजार और इंतजार…आखिर कब पूरी होगी ये सड़क, ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत का सबब, Video

प्रसेनजीत साहा@कांकेर। (Kanker) जिले के बैकुंठपुर गांव की जहां पखांजुर से महाराष्ट्र मुख्य सड़क से बैकुंठपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी लागत 137.61 लाख के करीब की है. सड़क के निर्माण का ठेका लैंडमार्क रॉयल इंजीनियरिंग  कंपनी को मिला है. इसकी प्रारंभिक तिथी 29 अक्टूबर 2018 थी. मतलब 9 महीने के भीतर सड़क का निर्माण हो जाना था. मगर कार्य पूर्ण करने की तिथि से एक साल का समय बीत चुका है. चूंकि अभी तक सड़क निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.

ठेकेदार ने बैकुंठपुर गांव के मुख्य सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए गड्‌ढ़े खोदकर रख दिया है. निर्माण कार्य का निर्धारित समय से भी एक वर्ष अधिक समय बीत गया है. (Kanker) जिसका खामियाजा राहगीर एव ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

Arrest: पूनम पांडे के शादी के 2 हफ्ते, गिरफ्तार हुआ पति सैम, मारपीट का लगा आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के कोई अधिकारी देखने तक नहीं आते हैं. गांव के बीचों-बीच मुख्य सड़क पर गड्ढे में रोजाना दुर्घटनाएं होते रहते हैं. राहगीरों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

(Kanker) अब देखने वाली बात ये होगी कि संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कब तक इस सड़क एव पुलिया निर्माण कार्य कराएंगे. जिससे ग्रामीणों को इस परेशानी से निजात मिल सके.

Koreya : टूटा बांध, कई एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद, देखें बर्बादी का ये Video

Related Articles

Back to top button