कांकेर (उत्तर बस्तर)
Kanker: स्व सहायता समूह की बहनों के साथ विधायक अनुप नाग ने की वर्चुअल मीटिंग
संजय साहा@कांकेर। (Kanker) विधायक अनुप नाग ने अंतागढ़ एवं कोयलीड़ा ब्लॉक के राष्ट्रीय कृति और ग्रामीण विकास बैंक ( नबाड ) एवं स्वभावी समाज सेवी संस्था के सहयोग से कार्य कर रहे स्व सहायता समूह की माताओं बहनों के साथ आज वर्चुअल मीटिंग की।
इस वर्चुअल मीटिंग में सभी स्व सहायता समूह में कार्य करने वाली माताओं बहनों के साथ विस्तारपूर्वक बैंक लिंकेज में चर्चा किए और कोविड के प्रकोप एवं इसके आने वाली तीसरी लहर के बारे में आगाह करते हुए सभी को इससे सुरक्षित रहने एवं बच्चो को होने वाली खतरों के बारे में सूचित किया ।
इस वर्चुअल मीटिंग में विधायक अनुप नाग के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं संचालक बसंत यादव, अंतागढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेटके एवं स्व सहायता समूह की माताएं बहनें उपस्थित रही।