Kanker news: आधी रात चोरों ने तोड़े कई दफ्तरों के ताले, हेराफेरी या कुछ और..पढ़िए पूरी खबर

प्रसेनजीत साहा@पखांजुर. (Kanker news) बीते रात चोरों ने पखांजुर नगरपंचायत में एक साथ कई शासकीय कार्यालयों का ताला, तोड़ा है.
पखांजुर तहसील कार्यालय, पखांजुर नगर पंचायत कार्यालय, राजस्व निरीक्षक और महिला बाल-विकास कार्यालयों का ताला टूटा मिला हैं.
अलमारियों और संदूको का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया है.
कई शासकीय दस्तावेज मौके पर बिखरे मिले ।
जानकारी के मुताबिक पखांजुर में बीते रात चोरों ने लगातार हो रही रुक रुक कर बारिश का फायदा उठा कर पखांजुर के तहसील कार्यलय,
Transparent Taxation: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’, ईमानदार टैक्सपेयर्स को PM की नई सौगात, जानिए करदाताओं के लिए कैसे होगी मददगार साबित
महिला वाल विकास एवं राजस्व निरीक्षक कार्यालय का ताला तोड़ कर दस्तावेजों को बिखरा दिया है।
रात के वक़्त इस तरह शासकीय दफ्तरों का ताला टूटी मिला.
साथ ही कई दस्तावेज जमीन पर बिखरे हुए मिले हैं,
जो कि संदेह को जन्म देता है.
लोगों को कहना है कि कही कुछ दस्तावेजों की हेराफेरी करने के लिए शासकीय कार्यालयों के ताला तो नहीं तोड़ा गया है.
सारे बातों का पर्दाफाश तो पुलिस द्वारा जांच के बाद ही पता चलेगा।
फिलहाल पखांजुर पुलिस जांच कर रही हैं।