कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: बच्चों से लेकर बूढ़े, यहां सभी को रात होते जेल में कर दिया जाता है बंद…वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कांकेर।  (Kanker) जिले के भानुप्रतापपुर के कई गांवों में हाथियों से जान बचाने के लिए कई गांव के सैकड़ों ग्रामीण रात बिताने के लिए निर्माणाधीन जेल में छिपना पड़ रहा है. बता दें पिछले 1 महीने के भीतर हाथियों ने महासमुंद और जशपुर में 3 लोगों को कुचलकर मार डाला. (Kanker) ग्रामीण जेल में बंद होकर रात बिताते हैं और सुबह होते ही अपने कामों में जाते हैं,

(Kanker) जानकारी के मुताबिक 20 हाथियों का दल ग्रामीण इलाकों में विचरण कर रहा है. दिन होते ही हाथी पहाड़ी पर सो जाते हैं.और रात होते ही गांव में जमकर उत्पात मचाते हैं. जिसके डर के चलते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जेल में शरण लेने जाते हैं. रात कटते ही घरों को लौट जाते हैं.

ग्रामीणों के मुताबिक हमने इससे पहले ऐसा कभी नही देखा हाथियों के ख़ौफ़ के चलते हमे 4 बजते ही खाना बनाकर बच्चों को लेकर गांवों से निकलकर जेल में आना पड़ता है. कैदियों की तरह यहां रहते है उसके बाद सुबह होते ही खेतो में काम के लिए वापस लौट जाते है.

Related Articles

Back to top button